राष्ट्रहित और समाज सेवा के लिए जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला विशेष सम्मान
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
गोण्डा।। शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संगम संगम अकादमी पब्लिकेशन द्वारा जनपद गोण्डा के विकास खण्ड परसपुर अंतर्गत ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर निवासी इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया को माँ भारती सेवा सम्मान 2025 से नवाजा गया।यह सम्मान उन्हें राष्ट्र और समाजहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। संस्था के निदेशक ओमप्रकाश लववंशी ने कहा कि जादूगर मिस्टर इंडिया के कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित कर हमारी संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त सम्मान समारोह 24 अगस्त 2025 को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक ओमप्रकाश लववंशी ने प्रमाणपत्र प्रदान कर जादूगर मिस्टर इंडिया के योगदान की सराहना की।ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि यह सम्मान एमएसएमई पंजीकृत संगम अकादमी पब्लिकेशन, संगम वाटिका, कोटा (राजस्थान) की ओर से प्रदान किया गया।