प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की विकास यात्रा पर छात्रों , शिक्षाविदों, उद्यमियों , व्यवसायियों से किया गया संवाद
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
संवाद कार्यक्रम में छात्रों , शिक्षाविदों तथा उद्यमियों , व्यवसायियों द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश पर दिए गए अहम सुझाव
समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047″ अभियान से होगा समावेशी एवं समग्र विकास – प्रमुख अनिल कुमार सागर
बलरामपुर।प्रधानमंत्री की एक दूरदर्शी पहल विकसित भारत @2047 के द्वारा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित करने के उद्देश्य से समावेशी विकास, तकनीकी नवाचार और सतत प्रगति के मिशन को आधारित किया गया है। उपरोक्त के क्रम में विकसित भारत @2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है।इस मिशन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक प्रबुद्ध समाज और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य का निर्माण किया जायेगा।समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत शासन द्वारा चयनित प्रबुद्धजन सुख लाल भारती , सेवानिवृत आईएएस,डीके दोहरे सेवानिवृत सीडीओ, राम बक्स श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रो एम० एस० सी० गणित विभाग एवं प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अनिल कुमार सागर, डीएम पवन अग्रवाल एवं सीडीओ हिमांशु गुप्ता द्वारा एमएलके पीजी एवं कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की विकास यात्रा एवं विकसित राज्य हेतु रोड मैप पर छात्रों , शिक्षाविदों तथा उद्यमियों , व्यवसायियों से संवाद किया गया।
संवाद कार्यक्रम में संवाद कार्यक्रम में छात्रों , शिक्षाविदों तथा उद्यमियों , व्यवसायियों द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 पर अहम सुझाव दिए गए।इस अवसर पर शासन द्वारा चयनित प्रबुद्धजनों ने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश@2047 को दिशा प्रदान करने हेतु एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाना प्रस्तावित है। यह विजन डॉक्यूमेट 03 थीम-अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, जीवन शक्ति एवं 12 सेक्टर-कृषि एवं सम्बद्ध, पशुधन सरक्षण, औद्योगिक विकास आई0टी0 एवं इमर्जिंग प्रौद्योगिक, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तैयार किया जाएगा। इसका उद्देश्य जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना तथा नागरिकों की आकांक्षाओं को संज्ञान में लेते हुये प्रदेश के नागरिकों को राज्य के विकास में सहयोगी व सहभागी बनाते हुये गर्व की भावना को विकसित करना है।उन्होंने कहा कि सभी समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश से जुड़े एवं सहभागी बने , अपने अहम सुझाव प्रदान करें तथा जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है वहां बेहतर करने का प्रयास करें।इस अवसर पर प्रमुख सचिव ,नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हैं । समग्र एवं समावेशी विकास की दिशा में समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अहम हैं। सभी विकसित उत्तर प्रदेश के रोड मैप में सहभागी बनें।इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि सभी जनपदवासी समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश में सहभागी बने तथा उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण में अहम योगदान प्रदान करें।उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड स्कैन कर पोर्टल पर अहम सुझाव प्रदान करें।इस दौरान मंच का संचालन प्रिंसिपल इंटर कॉलेज श्री चंदन पांडे द्वारा किया गया।इस दौरान प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज जेपी पांडे , एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उपायुक्त उद्योग , उपायुक्त जीएसटी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।