चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।21.08.2025 को वादी ज्ञान प्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 रामचन्दर गुप्ता निवासी मो0 भगवतीगंज गोण्डा रोड निकट सहकारी सोसाइटी के सामने थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर के अंदर घुस कर घर के अंदर रखी दो तिजोरियो के अंदर से लगभग नगदी 25000रू और चांदी का सिक्का चुरा लिया गया है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 206/2025 धारा 305(A), 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कर विवेचना एवम् अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक शिवलखन सिंह को दिया गया तथा दिनांक 31.08.2025 को वादी आकाश श्रीवास्तव निवासी मो0 तुलसीपार्क थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर कि अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर में घुसकर अलमारी से चाँदी का सामान. चाँदी की पायल, चांदी की चैन, कंगन और बीस हजार रुपये नगर चुरा ले जाने और वादी की मकान मालकिन के घर से चाँदी का गिलास, चांदी की प्लेट सिक्के और 5 घड़िया और कुछ नगद पैसे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 219/2025 धारा 305ए/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कर विवेचना एवम् अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक सन्तोष कुमार को दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 08.09.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर मु0अ0सं0 206/2025 धारा 305(A), 331(4), 317(2), 317(4), 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर व मु0अ0सं0 219/2025 धारा 305(A), 331(4), 317(2), 317(4), 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 अनीस उर्फ गोलू पुत्र मो0 मुख्तार निवासी मो0 सराय फाटक घसियारा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को 03 अदद सिक्के सफेद धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु के साथ गेल्हापुर से नहर बालागंज रोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।