चोर पकड़े गए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो निकाली अफवाह,सड़क निर्माण के थे मजदूर
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पुलिस छानबीन कर सड़क मजदूरों को छोड़ा
उतरौला (बलरामपुर) इन दिनों हर तरफ चोर आने की बढ़ती अफवाह के चलते नगर सहित कई गांव में रात में जाग कर लोग पहरेदारी करते नजर आ रहे हैं। गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटवा में सोमवार की रात में सड़क निर्माण में लगे कुछ मजदूर एक खाली पड़े मकान की छत पर सो रहे थे। ग्राम वासियों ने चोर होने के शक में उनको घेर लिया और पुलिस बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में सभी मजदूरों को छत से उतारा गया। और सभी मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गई। किसी ने बनकटवा में चोर पकड़े गए कह कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। चोर पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की और मजदूर होने की पुष्टि होने पर छोड़ दिया। हालांकि जिन लोगों को चोर बताकर वीडियो वायरल किया गया था। उन लोगों का कहना है कि बनकटवा में सड़क निर्माण का कार्य कर चुके हैं। और उनके कुछ साथी वहीं पर रुके हुए थे।तो वह लोग भी वहीं जाकर रुक गए। अब वह लोग ग्राम सभा मझौवा कांद के कूपा देवर के सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं।