Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद में बचपन डे केयर सेन्टर का संचालन प्रारंभ

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बलरामपुर तनुज त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद बलरामपुर में बचपन डे केयर सेन्टर का संचालन शुरू कर दिया गया है। सेन्टर पर 03 से 07 वर्ष की आयु के दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, बौद्धिक अक्षमता व अधिगमन अक्षमता वाले बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था है। बच्चों के आने-जाने के लिए वाहनों की निःशुल्क व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त मध्याह्न भोजन, शुद्ध पेयजल, खेलने के लिए बाल्य उद्यान, स्मार्ट क्लास, फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी आदि की व्यवस्था की गयी है। बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु योग्य विशेष शिक्षकों की तैनाती है। खेलकूद एवं मनोरंजन हेतु टेलीविजन, प्रोजेक्टर, लैपटाप, कम्प्यूटर एवं गेम कार्नर, खेल संसाधन (सामग्री) उपलब्ध है। बच्चों से सम्बन्धित उपकरण जैसे कान की मशीन, ब्रेल किट, एम०आर०किट आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। 05 वर्ष तक के श्रवण बाधित बच्चों की निःशुल्क कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी के लिए भी सम्पर्क कर सकते है। उक्त श्रेणी के दिव्यांग बच्चों के अभिभवक अपने बच्चों का नामांकन सेन्टर पर करा सकते है। पंजीकरण हेतु कुल बच्चों की स्वीकृति क्षमता 80 है। जिसमें श्रवण बाधित 20, दृष्टि बाधित 20, बौद्धिक अक्षमता 20 व अधिगमन अक्षमता 20 बच्चों का पंजीकरण किया जाना है तथा प्रवेश प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। सेन्टर पर शिक्षण प्रशिक्षण सहित सभी सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। बच्चों का पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.