Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने सौर ऊर्जा संयत्र से बैट्री चोरी करने वाले 06 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

*लघटना में प्रयुक्त स्कूल बस व बैट्री बिक्री कर प्राप्त 15,220 रु0/ नगद अभियुक्तगण के कब्जे से किया गया बरामद

रेहरा बाजार बलरामपुर।वादी महेन्द्र कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम दत्तौली मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना रेहरा बाजार में दिनांक 29.08.25 को तहरीरी सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 27/28-08-2025 की रात्रि ग्राम रेहरा में स्थित टी पी रिन्यूएबल माइक्रोरिड लिमिटेड टाटा पावर द्वारा संचालित सौर्य ऊर्जा संयंत्र की 24 बैटरी 48v की चुरा लेने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0-158/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार क्षेत्रांतर्गत सोलर प्लांट में लगी हुई बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-158/25 धारा 303(2) बीएनएस (तरमीम धारा 305ए , 331(4) बी0एन0एस) के सफल अनावरण हेतु आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संदिग्धों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त -राजू गुप्ता उर्फ राज कपूर गुप्ता पुत्र हरीराम गुप्ता निवासी खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,राम विलास मौर्या उर्फ बब्लू पुत्र राजेन्द्र मौर्या ,सन्तोष मौर्या पुत्र हरिशचन्द्र मौर्या निवासी गण ग्राम मुरावन का पुरवा मल्लापुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा 4- उदयराज यादव पुत्र राधिका यादव निवासी ग्राम हरभजन का पुरवा रूपईडीह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा, मनीष वर्मा उर्फ लल्लू पुत्र गुरूवचन वर्मा निवासी ग्राम राधानगर रूपईडीह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा का नाम प्रकाश में आया । जिनकों दिनांक 09.09.25 को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र खरगूपुर जनपद गोण्डा से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त खुशीराम गौतम पुत्र छबीले निवासी मैनिहवा सुहरियांवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच को थाना क्षेत्र पयागपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी गयी बैट्री को बेचकर मिले रुपये में से 15220 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूल बस बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 बी0एन0एस0 तथा उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त राजू गुप्ता उर्फ राज कपूर गुप्ता पुत्र हरीराम गुप्ता निवासी खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,राम विलास मौर्या उर्फ बब्लू पुत्र राजेन्द्र मौर्या निवासी ग्राम मुरावन का पुरवा मल्लापुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,सन्तोष मौर्या पुत्र हरिशचन्द्र मौर्या निवासी ग्राम मुरावन का पुरवा मल्लापुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा, उदयराज यादव पुत्र राधिका यादव निवासी ग्राम हरभजन का पुरवा रूपईडीह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,मनीष वर्मा उर्फ लल्लू पुत्र गुरूवचन वर्मा निवासी गा्रम राधानगर रूपईडीह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,खुशीराम गौतम पुत्र छबीले निवासी मैनिहवा सुहरियांवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच। मुख्य अभियुक्त बब्लू मौर्या उर्फ रामविलास मौर्या तथा उदय राज यादव से पूछताछ से पता चला कि यह दोनो व्यक्ति मोटर साइकिल से घटना करने से 10 दिन पहले रैकी करने पावर प्लांट रेहरा बाजार आये थे और देखकर वापस चले गये थे इन दोनो के द्वारा ही प्लान किया गया कि किसी दिन चलकर पावर प्लांट की बैट्रिया चोरी किया जायेगा जिनके द्वारा लल्लू वर्मा को तैयार किया गया जो स्कूल का बस चलाता था तथा अपने ही गांव के संतोष मौर्या को तैयार किया यह चारो लोग बस में बैठकर खरगूपुर गोण्डा से राजू गुप्ता को बैठाकर रेहरा बाजार आये और मिलकर पांचो लोगो पावर प्लांट की बैट्री चोरी कर वापस खरगूपुर चले गये जहां पर राजू गुप्ता के घर पर बैट्री छुपाये फिर वहां से कबाड़ी खुशीराम गौतम की विशेश्वरगंज कबाड़ की दुकान है वहां पर बेच दिये कबाड़ी खुशीराम से पूछताछ पर बताया कि मैने दिनांक 01.9.2025 को ही कानपुर में ही बेच दिया जो गल गयी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.