जिला स्तरीय बैंकिंग समिति की बैठक विधायक तुलसीपुर एवं डीएम की अध्यक्षता में संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने कम सीडी राशियों पर जताई नाराजगी , 50 प्रतिशत से कम सीडी राशियों वाले बैंक मैनेजरों को स्पष्टीकरण दिए जाने के दिए निर्देश
सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में ज्यादा रिजेक्शन वाले ब्रांच की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराए जाने के डीएम ने किया निर्देश
बलरामपुर।जिला स्तरीय बैंकिंग समिति की बैठक विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल एवं डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में डीएम द्वारा बैंकों का कम सीडी राशियों होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि कम सीडी राशियों होने से प्रतीत हो रहा है कि बैंक द्वारा सरकार की प्राथमिकता में शामिल स्वरोजगार योजनाओं में रुचि नहीं ली रही है तथा ऋण आदि प्रदान नहीं किया जा रहा हैं। बैंक का मुख्य कार्य का ऋण प्रदान करना, न कि सेविंग जमा करना। उन्होंने 50 प्रतिशत के कम सीडी राशियों वाले बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक आदि के मैनेजर को स्पष्टीकरण प्रदान किए जाने एवं कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर जीएम फाइनेंस को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया।
सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में आवेदन पत्रों का बैंक द्वारा अधिक संख्या में अस्वीकृत किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 05 लाख का ऋण बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जाना हैं ।उन्होंने सीएम युवा उद्यमी अभियान में ऋण आवेदन पत्रों के अधिक रिजेक्शन वाले बैंक ब्रांच की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराए जाने के निर्देश दिए ।उन्होंने केसीसी बढ़ाए जाने,जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति का किसी भी दुर्घटना पर 02 लाख का मुआवजा राशि मिलने का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , आरबीआई के प्रतिनिधि , लीड बैंक मैनेजर, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला उद्यान अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।