माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।दिनांक 11 सितंबर 2025 को एच आर ए इंटर कॉलेज, उतरौला के संयोजन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में एस जी एफ आई एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा सचिव मो. सुहेल एवं एच आर ए इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनसार अहमद खान द्वारा फीता काट कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने सचिव एवं विभिन्न विद्यालयों से आये हुए सभी व्यायाम शिक्षक, अर्पण पांडेय, नसीम अहमद, संजय यादव, पंकज पांडेय, कुमार अंशु वर्मा, उमेश तिवारी,मदन लाल, सईद अहमद को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया गया खेल समिति द्वारा एच आर ए इंटर कॉलेज के अध्यापक महताब आलम को खेल रेफरी बनाया गया प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने भरपूर दमखम दिखाया जिसका परिणाम निम्न रहा14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर देवांशी गुप्ता एच आर ए इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान पर बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कॉलेज 14 वर्ष बालक वर्ग आयु में प्रथम स्थान पर आयुष कुमार, स्कॉलर्स एकेडमी इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान पर उमंग सिंह, बलरामपुर मॉडर्न 17 वर्ष बालक वर्ग आयु में प्रथम स्थान पर जतिन नाथ भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान पर स्वदेश नाथ भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज 19 वर्ष बालक वर्ग आयु में प्रथम स्थान पर जयन्त नाथ भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान पर सक्षम नाथ भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज दबदबा रहा। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव द्वारा सभी जीते हुए प्रतियोगियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।