गैराज में खड़ी मारुति वैन में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग
1 min read
संवाददाता – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। कस्बा सफदरगंज के मोहल्ला नाका के निकट गैराज मे खड़ी मारुति वैन मे संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग से वैन जलकर खाक हो गयी आग की लपटो एव धुए से पूरे कस्बे मे दहश्त बन गयी। फायर विग्रेड को सूचना देने के बाद भी फायर विग्रेड की गाडी मौक़े पर नही पहुंची ग्रामीणों ने फायर के छोटे सिलेंडरों की मदद से आग को बुझाया।कस्बा सफदरगंज के मोहल्ला नाका मे स्थित सिराज कुरैशी पुत्र मो0 रफी के गैराज मे खड़ी मारुति वैन को निकालने गये वाहन चालक ने जैसे ही स्टार्ट किया अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी और देखते ही देखते वैन का आग का गोला बन गयी आग की लपटो एव् धुए को देख लोग सहम गये आग के बढ़ते तेवर को देख ग्रामीणों ने फायर विग्रेड को सूचना दी लेकिन काफी देर तक वाहन के न आने पर ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर दुकानों एव शौ रुमो मे मौजूद छोटे सिलेंडरो की मदद से आग को काबू किया गया। करीब एक घंटे तक फैले धुए से लोग परेशान हो गये। वही दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि चालक द्वारा मारुति वैन मे गैस रिफलिंग के दौरान आग लगी है। बहरहाल मौक़े पर पहुंची सफदरगंज पुलिस घटना के सम्बंध मे जाँच कर रही है।