Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सर्वे सट्टा मेले का शुभारंभ अध्यक्ष सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड उतरौला द्वारा किया गया

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपु ) सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड,उतरौला बलरामपुर में दिनांक 12 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक सर्वे सट्टा मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अध्यक्ष सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड उतरौला एवं जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर के द्वारा किया गय। शुभारंभ के समय उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए संजय कुमार, जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर ने इस मेले का भरपूर लाभ उठाकर अपने सर्वे/ सट्टा संबंधी समस्त सुधार /संशोधन यथा गन्ना क्षेत्रफल, कुल जोत भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, बेसिक कोटा व अन्य का भली भांति अवलोकन कर सुधार करने की अपील किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के फील्ड स्टाफ एवं गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा किए जा रहे सुधार/ संशोधन के कार्यों का अवलोकन भी किया गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि मेले में आने वाले कृषकों का शिकायत/ संशोधन को पंजीकृत करने के पश्चात ही उसी कार्य दिवस में सुधार/ संशोधन को एस०जी० के० पर भी निस्तारित किया जाए। अध्यक्ष ,गन्ना समिति तोताराम वर्मा द्वारा समिति क्षेत्र के सभी ग्रामों में अभियान चला कर नए सदस्य बनाकर उनका गन्ना आपूर्ति करने की बात कही गई। नरेंद्र कुमार सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, उतरौला द्वारा कृषकों से अपील किया गया कि सुधार/ संशोधन के इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं एवं वितरत किए गए प्री कैलेंडर को भली-भांति जांच लें, ताकि पेराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना न करना पड़े। विशेष सचिव उतरौला, अविनाश सिंह द्वारा मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट आदि को कृषकों से सही करा लेने की अपील की गई, ताकि गन्ना पर्ची मिलने में कोई दिक्कत ना हो एवं समय से गन्ना मूल्य भुगतान उनके खाते में भेजा जा सके। इस अवसर पर समिति क्षेत्र के सैकड़ो कृषकों ने अपने-अपने प्री कैलेंडर का का अवलोकन कर सुधार/ संशोधन के लिए मेले में संपर्क किया। मौके पर समिति स्टाफ मोहम्मद परवेज, इमरान हाशमी व गन्ना पर्यवेक्षक अतुल कुमार सिंह, अमित कुमार शाह, परमेश्वर कुशवाहा ,उपेंद्र सिंह, अजीत चौधरी, अखिलेश कुमार व समिति तथा परिषद के अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.