डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, बच्चों से सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता का लिया जायजा
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने नामांकन के सापेक्ष छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने , रसोई घर में समुचित साफ सफाई , एमडीएम शेड बनाए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक गतिविधि एवं मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने को डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड बलरामपुर में प्राथमिक विद्यालय गोंदीपुर का निरीक्षण किया गया।इस दौरान डीएम ने बच्चों से पाठ्यक्रम के सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता को जाना गया , उन्होंने बच्चों के अधिगम स्तर में और सुधार के निर्देश दिए।विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने रसोई घर का जायजा लिया , रसोई घर में समुचित साफ सफाई , एमडीएम की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया।इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी ,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।