पुलिस टीम ने 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में ,प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 12.09.2025 थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा रामबरन पुत्र राममिलन निवासी ग्राम ग्वालियर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर सम्बन्धित मामला सं0174/01/97 धारा 26 फारेस्ट एक्ट,मलहु सूरजलाल निवासी ग्राम बिजयपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर सम्बन्धित मामला संख्या 2340/01/99 धारा 26 फारेस्ट एक्ट को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।