चोरों को आतंक जारी, पुलिस छानबीन में जुटी
1 min read
संवाददाता – मोहम्मद फहीम खान
गोण्डा।गोण्डा जिले के धानेपुर इलाके में चोरों का आतंक? किशोरी पर वार कर चोरी कर चोर हुए फरार!यह वाक्या उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर इलाके से जुड़ा हुआ है । थाने से तकरीबन 12 से 15 किलोमीटर दूर स्थित बलरामपुर बॉर्डर एरिया के गांव रेहरवा मंदिर के निकट का है जहां पर घर में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित राम सुन्दर राजभर के मुताबिक घटना शनिवार की देर शाम साढ़े सात से आठ बजे के मध्य की है जब वह पत्नी संग घर में अगले हिस्से भोजन कर रहे थे,इसी दौरान पीछे के रास्ते घर में चोर दाखिल हो गये, और एक कमरे में बॉक्स में रखा नगदी और जेवर लेकर पीछे से भागने लगे हालांकि उनके घर की एक लड़की जो पीछे बर्तन मांज रही थी चोरों को रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने उसे पर वार किया और मुंह दबोच लिया और उसको कुछ सुंघा दिया ,जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई और चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो गए।उधर सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीओ सदर विनय कुमार सिंह भी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और वारदात की जानकारी ली है। हालांकि परिजन घर में घुसकर नगदी सहित लाखों रुपए का जेवर सहित सामानों की चोरी होने का दावा कर रहे हैं वहीं पीड़ित की यह सब कहानी पुलिस के गले में नहीं उतर रही है।