पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -मोहम्मद फहीम खान
आरोपी के कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद मोबइल किया बरामद
ललिया बलरामपुर।दिनांक 20.08.2025 को वादी आत्माराम यादव पुत्र जगजीवन यादव निवासी साधूपुरवा मध्यनगर पकरैला थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना ललिया पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 16.08.2025 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-47-AD 5988 व 01 अदद मोबाइल फोन (टेक्नो) चोरी कर लिया गया है, जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 93/2025 धारा 303(2)/317(2)/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना ललिया क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ब्रम्हान्नद चौधरी मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 93/2025 धारा 303(2)/317(2)/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त नियाज अहमद उर्फ नादिल उर्फ नागराज पुत्र मकसूद नाऊ निवासी सुआवपुल के पास भगवतीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को सिकटिहवा के पास पुलिया तिराहे से चोरी किये गये 03 अदद मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP-47-AD 5988 ,UP47 K 8435, बजाज प्लेटिना (बिना नम्बर प्लेट) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।गिरफ्तार अभियुक्त नियाज अहमद उर्फ नादिल उर्फ नागराज से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं नशे का आदी हूं, अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए मेरे द्वारा 03 मोटर साइकिल व 01 अदद मोबाइल फोन (टेक्नो) चोरी कर लिया गया था, जिसको मैं लालपुर चौराहा के तरफ जाने वाली इसी सड़क पर बन्द पड़े ईंट भट्ठे में छिपा दिया था जिसको आप लोगों को बरामद करवा दिया हूँ ।