Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ग्राम बढ़ाया पकड़ी में दिनदहाड़े चोरी व लूट की घटना निकली झूठ, पुलिस छानबीन में जुटी

1 min read

रिपोर्ट – सुहेल खान

उतरौला (बलरामपुर)।उतरौला तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार छिटपुट चोरी की खबरों ने लोगों में भय और असमंजस का माहौल बना रखा है। रात में मोहल्लों में संदिग्ध हलचल की चर्चाओं के कारण लोग जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। अब दिनदहाड़े हुई एक घटना ने इस डर को और गहरा कर दिया, हालांकि पुलिस जांच में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है।रविवार सुबह लगभग 10 बजे ग्राम बढ़या पकड़ी निवासी इंसान अली के घर में चोरी की सूचना फैली। बताया गया कि इंसान अली और उनकी पत्नी साजिदा बानो काम से बाहर गए थे और उनकी पुत्री चांदनी बानो घर में अकेली थी। इसी बीच घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, जो बेटे और बेटी की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए थे, गायब होने की खबर फैली।
सूचना पर कोतवाल अवधेश राज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना की चर्चा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। दिन के उजाले में चोरी की बात सुनकर ग्रामीणों में और अधिक दहशत फैल गई कि जब दिन में घर सुरक्षित नहीं हैं तो रात में क्या हो सकता है।लेकिन पुलिस की त्वरित जांच ने मामले को नया मोड़ दे दिया। क्षेत्राधिकारी उतरौला के अनुसार, जांच के दौरान कथित रूप से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण पीड़ित के घर के भीतर से ही बरामद हो गए। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह घटना वास्तव में चोरी थी या फिर किसी अन्य कारण से इसे नाटकीय रूप दिया गया।
पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि परिवार द्वारा इस तरह की सूचना फैलाने के पीछे क्या कारण थे।कोतवाल उतरौला अवधेश राज सिंह ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने या झूठी सूचना देने पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की चर्चाओं और अफवाहों ने पहले ही भय का वातावरण बना रखा है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं समाज में और अधिक भ्रम और डर पैदा करती हैं। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध सूचना को साझा करने से पहले सत्यापन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।यह मामला केवल एक परिवार तक सीमित नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में फैली चोरी की अफवाहों पर भी सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस की आगामी कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.