राजकीय इंटर कॉलेज इटईपुर में अतिरिक्त शुल्क वसूली का आरोप, जांच की मांग
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)।राजकीय इंटर कॉलेज इटईपुर शिक्षा क्षेत्र गैडास बुजुर्ग में छात्रों से अवैध शुल्क वसूली के आरोपों को लेकर विवाद गहरा गया है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी मंडल गैडास बुजुर्ग अध्यक्ष अनिल कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर को एक लिखित पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।अनिल कुमार द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लगभग एक महीने से कॉलेज प्रशासन द्वारा “अतिरिक्त शिक्षक” की नियुक्ति के नाम पर प्रति छात्र-छात्रा 700 रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं, जबकि अब तक किसी अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। छात्रों और अभिभावकों को इस वसूली के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी गई।पत्र में उल्लेख है कि इस अनियमितता को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कई बार कॉलेज परिसर में हुए विवाद के कारण पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से जबरन शुल्क वसूली कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और छात्रों से वसूले गए सभी अवैध शुल्क को तत्काल वापस कराया जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
स्थानीय अभिभावक और छात्र इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं, शिक्षा विभाग ने मामले की शिकायत संज्ञान में आने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।