जर्जर मकान तोड़ते मकान हुआ धराशाई,चार मजदूर दबे,एक की मौत
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
मजदूरों को रेस्क्यू निकाला गया बाहर
गोंडा। नगर कोतवाली अंतर्गत मेवतियान मोहल्ले में एक जर्जर मकान को तोड़ते समय मकान धराशाई हो गया जिसे तोड़ने वाले चार मजदूर रिजवान, इब्रान, साबिर दब गए, सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची मलवे में दबे हुए चारों मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया, इसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर प्रभारी जिला अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल,आयुक्त शशि भूषण लाल मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर अस्पताल में भर्ती कराए गए मजदूर को देखने के लिए अस्पताल आए, जहां उचित इलाज करने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया की जर्जर मकान के तोड़ने पर यह हादसा हुआ है एक मजदूर की मौत हुई है। वही आयुक्त शशि भूषण लाल ने बताया की रेस्क्यू कर निकल गए मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बेहतर इलाज किया जा रहा है।वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला जिसमें एक मजदूर की मौत हो चुकी है।