उल्लहिया से शिवपुर महंत को जाने वाले मार्ग पर अजगर निकलने से मचा हड़कंप
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया
महदेइया बाजार। थाना क्षेत्र उतरौला के ग्राम गुलरिहा मजरा उल्लहिया से शिवपुर महंत को जाने वाले मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक बीच सड़क पर रेंगते हुए एक विशालकाय अजगर आ पहुंचा। इस दौरान सड़क पर कई घंटों तक लोग आने जाने से रुके रहें। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के टीम की मदद से अजगर का रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मौके पर मौजूद ग्रामीण पप्पू मिश्र, पुल्लू, गुलाब मिश्र, रामदेव, शुभम् आदि ने बताया कि शनिवार की रात क़रीब 9 बजे कुछ राहगीर मार्ग से गुजर रहे थे। इसी बीच सड़क की पटरी से रेंगते हुए अचानक बीच सड़क पर एक अजगर आ पहुंचा, जिसे देख वह लोग सन्न हो गए। कुछ ही देर बाद मौके कर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उग्रसेन निषाद ने वन विभाग को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया।वन दरोगा केसरी प्रसाद ने बताया कि लगभग 8 फुट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर के गुमड़ी जंगल में छोड़ दिया गया है।