बाढ़ राहत कार्यों की तैयारियों को लेकर डीएम ने बाढ़ क्षेत्रों का किया निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
लौकहवा डीप पर आवागमन बाधित न हो इस हेतु पानी के निकास की व्यवस्था होने पर डीएम ने जताई नाराजगी , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को फोन पर लगाई फटकार, ह्यूम पाइप एवं कल्वर्ट बनाए जाने के दिए निर्देश
डीएम ने सभी तटबंधों पर सतत निगरानी एवं कटान रोधी सामग्रियों की पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता के दिए निर्देश
बलरामपुर।बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों को तैयारियों को लेकर डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में कोडारी घाट , लौकहवा डीप एवं बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण किया गया।लौकहवा डीप पर आवागमन बाधित न हो इस हेतु पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने फोन पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को फटकार लगाई एवं पानी निकासी हेतु ह्यूम पाइप एवं कल्वर्ट बनाए जाने के निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण किया , उन्होंने सभी तटबंधों पर सतत निगरानी रखे जाने एवं कटान रोधी सामग्री की समुचित स्टॉक की उपलब्धता का निर्देश दिया।इस दौरान एडीएम सदर , अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, सहायक अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।