सपा नेता शत्रोहन प्रसाद(प्रदेश सचिव) ने बूथ गठन को लेकर की बैठक
1 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर। विधानसभा उतरौला के शत्रोहन प्रसाद वर्मा सपा प्रदेश सचिव ने महुआ, उतरौला, रेहरा बाजार, किशुनपुर ग्रांट के मौर्या गंज में बूथ गठन को लेकर की बैठक।शत्रोहन प्रसाद वर्मा प्रदेश सचिव ने विधानसभा उतरौला क्षेत्र में बूथ बूथ जाकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बूथ अध्यक्ष का गठन किया ।साथ में बैठक कर चर्चा की और अपने अपने बूथ को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य हैं कि सबसे पहले बूथ मजबूत करे उसके बाद सपा पार्टी के नीतियों को जनजन तक पहुंचना है। इसी क्रम में उनका लगातार विधानसभा उतरौला क्षेत्र में लोगों के बीच बना रहना चर्चा का विषय बना है और उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर बूथ अध्यक्ष बनाना और बूथ को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। शत्रोहन प्रसाद वर्मा सपा प्रदेश सचिव ने बताया कि कि हमारा उद्देश्य 2027 में पूर्व मुख्यमंत्री अधिलेश यादव पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। इस लिए सपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहना है और बूथों को मजबूत करना है। इसी क्रम आज कई स्थानों पर एवं मौर्या गंज में बैठक कर सपा के नीतियों को उपस्थित लोगों को बताया और कहा कि हम सब की भलाई सपा सरकार के आने के बाद ही है और वर्तमान सरकार के नीतियों का विरोध करता हुए कहा कि आज हमारा नौजवान बेरोजार है उसे रोजगार नहीं मिल पा रहे इस लिए दुसरे प्रदेशों के लिए पलायन कर रहा है। सपा सरकार में नौजवानों को काफी नौकरियां मिली है।इस अवसर पर रामजी वर्मा,शिव प्रताप वर्मा ,राम जनम वर्मा, राम उबारे वर्मा, नरेन्द्र प्रताप वर्मा,मोहम्मददीन, छोटकानू वर्मा समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।