प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी , सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सेवा पखवाड़े के शुभारंभ कार्यक्रम में संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कैंप में 500 से अधिक महिलाओं ने कराया स्वास्थ्य जांच
प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल है स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान – प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत
बलरामपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े का भव्य शुभारंभ संयुक्त चिकित्सालय परिसर से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन से हुआ।इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्रीमती प्रियंका रावत, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र , नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, डीएम पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर राजेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे।अपने संबोधन में श्रीमती प्रियंका रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। “सशक्त नारी स्वास्थ्य परिवार” अभियान इसी दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसके माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इस दौरान विधायक पलटू राम ने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की नींव रख सकती है। जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जिलेभर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों, रक्तदान शिविरों, जागरूकता कार्यक्रमों एवं चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से हजारों लाभार्थियों तक यह पहल पहुंचेगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सा कर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन एवं परिवार की खुशहाली के लिए सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।