Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

टीईटी अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

सर्वोच्च न्यायालय के टीईटी अनिवार्यता आदेश की पुनर्विचार की मांग

बलरामपुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया है प्रदर्शन का मुख्य कारण सर्वोच्च न्यायालय से सभी शिक्षकों को 2 साल के भीतर शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने के आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ज्योति राय को दिया है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष विकास कांत पांडेय एवं जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के संयुक्त अगुवाई में शिक्षकों का हम कलेक्ट्रेट में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया है संघ अध्यक्ष विकास कांत पांडेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय से लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं आजीविका संकट में हो गई है शिक्षक पात्रता परीक्षा कल शिक्षकों पर प्रभावी नहीं होती है जो 2010 के पहले तैनात हैं यह सभी शिक्षक सेवा शर्त पूरी करते हैं। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नवीन सिंह एवं मंत्री उमेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2010 के पूर्व शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट दी जाए। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों में प्रधानमंत्री संबोधित अपर जिलाधिकारी ज्योति राय को ज्ञापन दिया है इसमें मुख्य रूप से सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय केवल भविष्य लक्ष्मी रूप से लागू किया जाए वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्त अध्यापको पर लागू न किया जाए, वैधनियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित की जाए, लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति एवं अजब का संकट से बचने के लिए आवश्यक नीति गत एवं विधाई कदम शीघ्र उठाया जाए, विभाग में शिक्षकों की भर्तियां अलग-अलग समय पर अलग-अलग मानक पर की गई हैं भारती के मानक पूरा करने वाले शिक्षकों को ही वरीयता के आधार पर सेवा में दिया जाए पूर्व में कुछ भारतीयों में नियुक्त शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के लिए आवश्यक अनिवार्य योग्यता नहीं रखते हैं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से शिक्षक सभी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं जिसे शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है आदिमानव ज्ञापन में शामिल रहे हैं। इस दौरान जिला महामंत्री अंकुर प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह सुशील सिंह गहलोत वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधा मोहन पांडे पियूष चंद्र मिश्रा संजय त्रिपाठी प्रभा सिंह जिला मंत्री विनोद कुमार तिवारी, जीवन ज्योति यादव मंडलीय मंत्री अरुण कुमार मिश्रा जिला मंत्री चंद्र प्रकाश यादव अग्नि शेखर मिश्रा प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह जिला मंत्री मंगलदेव मिश्रा उपाध्यक्ष अखिलेश चौरसिया रितेश अवस्थी हरिकेश मिश्रा अनुज सिंह, विशिष्ट बीटीसी संघ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला जिला मंत्री तुलाराम गिरी मीडिया प्रभारी निर्मल द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ उत्तम चंद्र सहित तमाम पदाधिकारी व शिक्षक शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.