नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विधायक उतरौला के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का दिया संदेश
उतरौला(बलरामपुर) भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महादेव मन्दिर प्रांगण में उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया।विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसके तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पर झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि स्वच्छता इस देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। प्राचीन धर्मग्रंथों में कहा गया कि जहां सफाई होती है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है। सफाई तमाम प्रकार की बीमारियों से भी बचाती है। हम सबको इस अभियान को गति देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वे जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने फल वितरित किया।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक सीपी सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव ,महेन्द्र प्रताप सिंह ,लक्ष्मी रतन गुप्ता, सीवी माथुर, रमेश जायसवाल, सन्तोष कसौधन, नीरज कसौधन, विष्णु गुप्ता समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।