विश्वकर्मा जयंती पर विधायक सदर एवं डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किया टूल कीट एवं चेक
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विश्वकर्मा जयंती पर लाभार्थियों ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन
बलरामपुर।विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर जनपद में लाभार्थियों को टूल्कित एवं चेक वितरण का कार्यक्रम विधायक बलरामपुर पल्टूराम एवं डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में लाभार्थियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया।कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया।इस अवसर विधायक बलरामपुर सदर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में अनेकों कार्य किया जा रहे हैं, लाखों युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया गया हैं।इस दौरान सहायक आयुक्त उद्योग पवन कुमार चौधरी , सहायक प्रबंधक उद्योग अखिलेश कुमार सिंह , डिप्टी एलडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।