प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजयुमो द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्ला नगर मे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोण्डा सांसद प्रतिनिधि यू पी सिंह,ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ विजयभान ने सभी आँगनतुक तथा रक्तदान दाताओ का फूल माला पहनाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया रक्तदान दाता सुधाकर सिंह,प्रधान रमेश गुप्ता,भाजयुमो जिलामंत्री सुमित सिंह,शिव कुमार सहित काफी संख्या मे लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया तथा शिविर मे उपस्थिति जनप्रतिनिधियो ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की राजनीति को एक नई दिशा दी है। ऐसे सेवा कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। इसलिए हम सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए तथा कार्यक्रम मे लोगो ने सजीव प्रसारण भी देखा साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर मे झाडू लगाकर लोगो को स्वक्षता का सन्देश दिया कार्यक्रम मे सादुल्ला नगर मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप गुप्ता,बहरैची प्रसाद गुप्ता डायरेक्टर सहकारी समिति,वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद्र तिवारी,दीपचंद जायसवाल, गौरव सिंह,भारत नरेश सिंह,अशोक,रामकरन मिश्रा आलोक गुप्ता, देवचंद गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,आनंद बाबा,बजरंगी उपाध्याय,अन्नू बाबा सहित भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।