जेएम हॉस्पिटल रेहरा बाजार में एडिशनल सीएमओ का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
अल्ट्रासाउंड मशीन सील, नियम उल्लंघन पर अस्पताल को नोटिस
रेहरा बाजार बलरामपुर।रेहरा बाजार स्थित जेएम हॉस्पिटल में बुधवार को एडिशनल सीएमओ एस.के. श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई अनियमितताएं सामने आईं।
जांच में अल्ट्रासाउंड मशीन को नियमों के विपरीत संचालित किया जाना पाया गया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मशीन को सील कर दिया गया। अस्पताल में साफ-सफाई की कमी, मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव तथा निर्धारित चिकित्सीय सेवाओं का पालन न होने जैसी कमियां भी उजागर हुईं।एडिशनल सीएमओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि मानक पूरा न होने और चिकित्सा व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस की अवधि तक अस्पताल बंद रखने का आदेश दिया गया था, लेकिन निरीक्षण के दौरान आदेश के बावजूद अस्पताल खुला पाया गया।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया औचक निरीक्षण और कार्रवाई की खबर फैलते ही क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई। स्थानीय निवासी राधेश्याम ने कहा कि “सरकार को ऐसे अस्पतालों पर सख्ती करनी चाहिए, जहां मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।” वहीं, क्षेत्रीय व्यापारी विजय ने कहा कि “अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि सिर्फ मुनाफे पर ध्यान देना।”इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य निजी स्वास्थ्य संस्थानों में भी हड़कंप मच गया।