भूकम्प, औद्यौगिक (रसायन) एवं अग्निकाण्ड से बचाव को लेकर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कल, तैयारियां पूरी
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
शासन के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसीलों में होगी मॉक ड्रिल, बलरामपुर चीनी मिल, तुलसीपुर तहसील परिसर एवं मो0 यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज उतरौला में होगी मॉक ड्रिल
एसडीएम सदर और आपदा विशेषज्ञ ने चीनी मिल परिसर में सुरक्षा अधिकारी के साथ मॉकड्रिल तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
बलरामपुर।राहत आयुक्त कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में शुक्रवार 19 सितम्बर को जिले में राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि औद्यौगिक रसायन खतरे से बचाव सम्बन्धी मॉकड्रिल नगर की बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में होगी। इसी प्रकार तहसील तुलसीपुर में तहसील की बिल्डिंग में आग लगने की घटना पर बचाव एवं सीएचसी तुलसीपुर में भूकम्प से उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेन्सी की मॉकड्रिल होगी। तहसील उतरौला में मो0 यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में भूकम्प से स्कूली बच्चों के बचाव की मॉकड्रिल के साथ उन्हें बचाव के तरीकोें क्या करें-क्या न करें आदि के बारे में बताया जाएगा। जिलाधिकारी ने मॉक अभ्यास के सफल आयोजन के लिए अपर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सरोज का जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन का इंचार्ज, एसडीएम सदर हेमन्तु गुप्ता को बलरामपुर चीनी मिल की मॉकड्रिल का नोडल एवं एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयन्त को तहसील तुलसीपुर में आयोजित होने वा एवं एसडीएम उतरौला को उतरौला में होने वाली मॉकड्रिल का नोडल नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुश्री ज्योति राय को ओवर ऑल नोडल अधिकारी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह को ओवर ऑल समन्वय का दायित्व दिया है तथा समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के आदेश निर्गत किये हैं।बताते चलें कि जनपद बलरामपुर भूकम्प की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जोन-4 में आता है। भूकंप, औद्योगिक रसायन और आग की सुरक्षा पर मॉक ड्रिल आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए किया जाता है, जिसमें विभिन्न एजेंसियां शामिल होती हैं जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ जनसामान्य को आपदाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वास्तविक संकट के समय वे शांत और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें. यह ड्रिल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करती है कि वे भूकंप, आग और रासायनिक रिसाव जैसी आपात स्थितियों में खुद को और दूसरों को कैसे बचाएं, और कैसे एक सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा हों. इस मॉकड्रिल में अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, नगर निकाय, आपूर्ति विभाग, एनसीसी, सेना, पीडब्लूडी, विद्युत विभाग एवं आपदा मित्र सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की सहभागिता रहेगी।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर हेमन्त गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, तहसीलदार सदर विश्व दीपक त्रिपाठी, अग्नि शमन अधिकारी अंकित कुमार, सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर चीनी मिल्स संजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।