Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने गोवंशीय पशुओं की तश्करी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।दिनांक 17.06.25 को थाना महाराजगंज पुलिस जनपद बलरामपुर पर मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया समय लगभग 4:40 बजे वाहन पिकप नं0 UP 55 AT 8655 पर तथाकथित क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर वध के लिए 04 गोवंशीय पशुओं (सांड) को ले जाया जा रहा है इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पिकप में लदे गोवंशीय पशुओं को जंगलीडीह मोड़ के पास से बरामद किया गया, वाहन चालक और अन्य व्यक्ति मौके से भाग गए थे घटना के संबंध में उप निरीक्षक आदित्य कुमार थाना महराजगंजतराई जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 48/25 धारा 3/5ए/8 गो0 निवारण अधिनियम व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 11 बनाम श्रीमती सितारा खातून (वाहन स्वामी) पत्नी अलाउद्दीन निवासी ग्राम परसा सुकुरुल्लाह जनपद सिद्धार्थनगर आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त पिकअप से बरामद गोवंश पशु (सांड) को स्थानीय गौशाला प्रभारी के सुपुर्द किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त गोतश्करी की घटना के अनावऱण व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.09.2025 को थाना म0तराई पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/2025 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से संबन्धित मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अब्दुल रहीम उर्फ कोहिनूर पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम बभनी खुर्द (महरिया) थाना सिद्धार्थ नगर जनपद सिद्धार्थ नगर को मजगंवा तिराहा थाना पचपेड़वा बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अब्दुल रहीम उर्फ कोहिनूर उपरोक्त को वास्ते रिमांड न्यायालय रवाना किया गया।पूछताछ के क्रम में अभियुक्त अब्दुल रहीम उर्फ कोहिनूर निवासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि अलाउद्दीन व उसकी पत्नी सितारा खातून निवासी ग्राम परसा सुकुरूल्लाह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, घटना में प्रयोग किया गया वाहन पिकप नं0 UP 55 AT 8655 का पंजीकृत स्वामी है इनका पिकप लेकर मै व अलाउद्दीन का भतीजा शमशाद पुत्र हजरत अली निवासी ग्राम परसा सुरकुरुल्ला थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थ नगर के साथ हम लोग अलाउद्दीन व उसका पत्नी सितारा खातून से बात करके उसकी पिकप लेकर बलरामपुर आये थे जहां पर मंशाराम तथा श्रवण कुमार निवासीगण बेला थाना कोतवाली देहात बलरामपुर से मिलकर घुमन्तु गोवंशी जानवरों को इकट्ठा करते है मै और शमशाद दिनांक 16/17.06.2025 की रात को श्रवण कुमार व मंशाराम के सहयोग से 04 गोवंशी पशुओं को ग्राम बेला थाना कोतवाली देहात बलरामपुर से लाद कर बिहार ले जाने के लिये ले जाया जा रहा था ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.