गोवंशीय बछड़े के वध के मामले में 07 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
02 मुख्य अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल
बलरामपुर।दिनांक 18.09.2025 को थानाध्यक्ष महराजगंज तराई मय पुलिस टीम के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 02 व्यक्ति शिवानगर के पीछे खेतों के रास्ते एक बोरी में गोमांस लेकर आ रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर 02 अभियुक्त सोनू खां पुत्र मो0 उमर व शादाब पुत्र अल्ताफ को गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से 15 किलो गोमांस बरामद हुआ, पूंछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे गांव के समीउल्ला व शौकत अली द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गाय के बछड़े को गन्ने के खेत में काट दिये है, घटना मे समीउल्ला पुत्र मेहदी हसन,शौकत अली पुत्र इद्रीश,फकरुद्दीन पुत्र इद्रीश निवासीगण भुड़कुडहा मश0 नौवा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर,सोनू खां पुत्र मो0 उमर,शादाब पुत्र अल्ताफ,मुन्नान पुत्र नजीर,कल्लू पुत्र नजीर निवीसगण शिवानगर थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर की संलिप्तता पाई गई । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर वादी अखिलेश पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना महरागंज तराई की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 82/25 धारा 3/5/8 गौबध निवारण अधिनियम बनाम सोनू खां पुत्र मो0 उमर निवासी शिवानगर थाना महराजगंज तराई आदि 07 नफर पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में गोवध व गोवंश की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महराजगंज तराई अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 18.09.25 को थानाध्यक्ष महराजगंज तराई को मिली सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तो सोनू खां पुत्र मो0 उमर व शादाब पुत्र अल्ताफ को ग्राम शिवानगर के दक्षिण गन्ने व धान के खेत से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो गोमांस बरामद किया गया उनसे कड़ाई से पूंछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे गांव के समीउल्ला व शौकत अली द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गाय के बछड़े को गन्ने के खेत में काट दिये है, घटना मे समीउल्ला पुत्र मेहदी हसन,शौकत अली पुत्र इद्रीश,फकरुद्दीन पुत्र इद्रीश निवासीगण भुड़कुडहा मश0 नौवा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर,सोनू खां पुत्र मो0 उमर,शादाब पुत्र अल्ताफ,मुन्नान पुत्र नजीर,कल्लू पुत्र नजीर निवीसगण शिवानगर थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर की संलिप्तता पाई गई।उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी के दौरान दो मुख्य अभियुक्त समीउल्लाह व शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं तथा शेष अन्य पांच अभियुक्तो की भी गिरफ्तारी कर ली गई है।अभियुक्त समीउल्लाह व शौकत अली ने आकर बताया कि एक लावारिश बछड़ा गाँव के बाहर गन्ने के खेत के पास चर रहा है चलो उसका शिकार कर लेते हैं, और मांस को आपस में बाँट लिया जाएगा। हम लोग जाकर बछड़े को गन्ने में ले जाकर काट दिया था।