चाकू की नोक पर लाखों की लूट, किशोरी पर हमला, गांव में दहशत
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लानगर/बलरामपुर। थाना क्षेत्र के लालपुर भलुहिया गांव में शुक्रवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने आतंक मचाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चंद्रप्रकाश गुप्ता के घर में धावा बोलकर परिवार को बंधक बना लिया और चाकू की नोक पर लाखों रुपये के जेवरात और करीब 80 हजार रुपये नकद लूट लिए।विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार की 16 वर्षीय पुत्री पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की मां मंशा देवी ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हुई। उनकी पुत्री मनी गुप्ता पढ़ाई के लिए उठी और जैसे ही दरवाजा खोला, नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए। किशोरी पर चाकू से वार करने के बाद उसे कथित रूप से बेहोशी का स्प्रे सुंघाया गया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी और संदूक तोड़कर नकदी व आभूषण समेट लिए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे। गांव में फैली इस वारदात से लोग दहशत में हैं। ग्रामीण जितेंद्र सोनी, महबूब अली और निजाम अली ने पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि रात्रिकालीन गश्त नाम मात्र की रह गई है। कभी-कभार गश्त होने पर भी पुलिस आम ग्रामीणों को ही परेशान करती है, जबकि असली अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।सूचना पाकर सादुल्लाह नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि गांव में फैले भय का माहौल समाप्त हो सके।