Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गेस्ट हाउस में देह व्यापार का खुलासा, देर रात पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

1 min read

रिपोर्ट -स्कन्द दास अयोध्या धाम

तीन पुरुष और 11 महिलाएं हिरासत में, गेस्ट हाउस संचालक पर केस दर्ज

अयोध्या।शहर के बीचोंबीच स्थित फतेहगंज क्षेत्र में देर रात उस समय चर्चा का केंद्र बन गया, जब पुलिस ने एक गेस्ट हाउस पर अचानक छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। खीर वाली गली स्थित राणी सती गेस्ट हाउस पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को मौके से तीन पुरुष और 11 महिलाएं मिलीं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर कोतवाली और क्षेत्राधिकारी नगर की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि जिस गली में गेस्ट हाउस स्थित है, वह फतेहगंज चौकी के ठीक सामने है, और इस गेस्ट हाउस को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे।सूत्रों की मानें तो राणी सती गेस्ट हाउस पर पूर्व में भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं, लेकिन इस बार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। छापेमारी की भनक लगते ही गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया।इस पूरे मामले में गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल समेत दो अन्य पुरुषों और 11 महिलाओं के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि फतेहगंज क्षेत्र के राणी सती गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई की गई। गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल सहित कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर अनैतिक देह व्यापार संचालित होता पाया गया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस पर उठे सवाल घटना के बाद गेस्ट हाउस में छापेमारी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित इस गेस्ट हाउस में इस तरह की गतिविधियाँ चल रही थीं और पुलिस अब तक क्यों चुप थी।
फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.