संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
अधिकारियों द्वारा फरियादियों की सुनी गयी शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया गया आश्वासन
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। अधिकारियों द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का अस्वासन भी दिया गया। तहसील तुलसीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम जयन्त कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया। भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो, यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे।इस दौरान तहसीलदार योगेन्द्र शरणशाह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ज्योति राय की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान एसडीएम अभय कुमार सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बलरामपुर सभागार में एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिया। इस दौरान तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।