कन्हैया लाल वर्मा इंटर कॉलेज में यूनिक टेस्ट परीक्षा का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
नया नगर बलरामपुर।आज दिनांक 20.09.2025 को कन्हैया लाल वर्मा इंटर कॉलेज नया नगर रेहरा बाजार बलरामपुर में यूनिट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। यह प्रतियोगिता 6 से 8 और 9 से 12 तक के विद्यार्थियों में कराया गया। डॉ रजत वर्मा डायरेक्टर कन्हैया लाल वर्मा वर्मा इण्टर कॉलेज ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक परीक्षण करना, मानसिक विकास करना, कौशल का विकास करना,प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है एवं उनके अंदर से परीक्षा से सम्बंधित भय को दूर करना एवं उनके मानसिक विकास का पता लगाना है एवं उनके हौंसले को आफजाई करने के लिए उत्कृष्ट छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाएं
प्रधानाचार्य चन्द्र भान वर्मा, राम देव वर्मा , माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, अमरेंद्र यादव, नितिन यादव, पवन मौर्या, मनोज ओझा, अशोक ओझा, बालकरन यादव, राम शरण, मोनिका,मानसी, अंजनी,पिंकी,मनीषा, संध्या,प्रीति,मनु,तनु,अंजली, अर्चना, सत्येंद्र यादव,सोनिया सिंह,रंजना वर्मा, दिव्य तिवारी,भारती, मस्तराम, आया , रघुनाथ समेत काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।