अपर पुलिस अधीक्षक ने शारदीय नवरात्रि मेले में ड्यूटी पर लगे अधिकारी एवं कर्मचारी गण को ब्रीफ कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 21.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय द्वारा आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर तुलसीपुर में शारदीय नवरात्रि मेला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधिकारी ,कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी कर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा में लगाए गए अधिकारी,कर्मचारीगण को ड्यूटियों के संबंध में ब्रीफ किया गया तथा सभी को सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु आदेशित दिया गया। सभी कर्मचारियों को आम जनता के साथ विनम्रता से पेश आने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मन्दिर व मेला परिसर का निरीक्षण कर मेला कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, बैरियर, पार्किंग व्यवस्था तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी,कर्मचारीगण के ठहरने के स्कूल आदि को सुदृढ़ करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री,पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कौस्तुभ त्रिपाठी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।