प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं स्वीकृति पत्र का किया वितरण , प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
आमजन और व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के जीएसटी दरों में कमी के निर्णय से उपभोक्ताओं को राहत के साथ साथ व्यापार और उद्योग जगत को मिलेगा प्रोत्साहन
बलरामपुर।जनपद के भ्रमण के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री, मंत्री सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम , खादी एवं ग्राम उद्योग ग्रामोद्योग ,रेशम उद्योग , हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग राकेश सचान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।इससे दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र एवं डीएम पवन अग्रवाल उपस्थित रहें।विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , ऑपरेशन कायाकल्प, जल जीवन मिशन, निराश्रित गोवंश संरक्षण , गोवंश टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग , सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान, युवा स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं , बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए सर्वे कार्य त्रुटिपूर्ण ढंग से किया जाए , कोई भी पात्र आवास योजना सर्वे से न छूटे , उन्होंने गोवंश संरक्षण केंद्रों पर पर्याप्त हरे चारा एवं भूसे की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया , कहा कि सड़कों पर छुट्टा जानवर न दिखे यह सुनिश्चित किया जाए।सीएम युवा उद्यमी अभियान के तहत लाभार्थियों को ऋण प्रदान किए जाने में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए , कहा कि बैंक सरकार की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान किए में गंभीर रहे , छोटी मोटी कमियों पर लाभार्थियों के ऋण आवेदन पत्र निरस्त न किए जाए। कमियों को दूर कराते हुए ऋण प्रदान किए जाए।उन्होंने कहा कि नवरात्रि त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने , महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 में जयंती पर प्रत्येक जिलों में 100 एकड़ में औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जनपद स्तर पर सभी कार्यवाही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा की सभी अधिकारी अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करें एवं सरकार की सरकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाएं।इस दौरान मंत्री एवं विधायकगण ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आमजन और व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जीएसटी दरों में कमी करने का निर्णय लिया है। इस कदम से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि व्यापार और उद्योग जगत को भी प्रोत्साहन मिलेगा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय , अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, जनप्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।