पुलिस टीम ने यू-ट्यूब चैनल हैक कर 08 लाख रूपये फिरौती मांगने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
01 लाख 60 हजार 500 रुपये ले लेने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कब्जे से 01 अदद एन्ड्रायड फोन व एक आईफोन एप्पल 13 किया बरामद
बलरामपुर।वादी विनय कुमार पुत्र मनीराम निवासी चिरैया भीखपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा साइबर क्राइम थाना बलरामपुर में तहरीरी सूचना दी गई कि प्रार्थी यू-ट्यूब चैनल चलाता है जिसके लगभग 33 लाख 50,000 सब्सक्राइबर हैं, दिनांक 09.08.2025 को प्रार्थी का यू-ट्यूब चैनल विपक्षी कृष्ण कुमार पुत्र गौतम निवासी वार्ड नंबर 1 पासवान टोला पूर्णिया जनपद कटिहार जनपद राज्य बिहार द्वारा हैक कर लिया गया है तथा मोबाइल नंबर 8434229205 व 6299820510 से फोन कर ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए की मांग करने के संबंध में दिया। प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम थाना पर मु0अ0स0 09/25 धारा 308(2),319(2),318(4) बीएनएस व 43(ए),66, 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डी0के0 श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आर0पी0यादव के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 09/25 धारा 308(2),319(2),318(4) बीएनएस व 43(ए),66, 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक आर0पी0यादव द्वारा दी गयी हुकुम तहरीरी के आदेश के क्रम उप निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय मय पुलिस टीम के थाना स्थानीय से रवाना होकर वादी मुकदमा को साथ लेकर अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान कटिहार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0 1 पहुंचे वहीं पर वादी मुकदमा नें 08 लाख रुपये देने के बहाने मो0 शाहिल रजा व मो0 शब्बीर रजा को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0 01 पर बुलाया और इन्तजार करने लगे थोड़ी देर बाद 02 व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर आये और वादी से मिले वादी नें इशारा किया कि यही दोनों हैं, इस पर उक्त अभियुक्तो को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया पूछताछ किया गया तो अपना मो0 शाहिल रजा व मो0 शब्बीर रजा बताया इतमिनान होने पर कारण गिरफ्तारी बताकर दोनो अभियुक्तो हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद एंड्रायड फोन व 01 अदद आईफोन 13 बरामद हुआ तथा स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जनपद बलरामपुर लाकर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।मो0 शाहिल रजा पुत्र फिरोज आलम निवासी ग्राम झुन्नी इस्तंबरार कोतवाली नगर बेला पूर्णिया बिहार, व मो0 शब्बीर रजा पुत्र मो0 मिस्टर निवासी ग्राम झुन्नी इस्तंबरार कोतवाली नगर बेला पूर्णिया बिहार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बता रहे हैं कि वादी मुकदमा विनय के यू ट्यूब चैनल @Factuvinay हैक कर लिया था जिसके लगभग 36 लाख फालोवर हैं चैनल वापस देने के बदले हम 08 लाख रुपये की मांग कर रहे थे (1लाख 60 हजार 500 रुपये भी ले लिया था) और पैसा न देने पर इन्हे व इनके परिवार को मारने की व यू ट्यूब चैनल बेच देने की धमकी दिये थे चैनल से महीने में लगभग 3 से 4 लाख की कमाई हो जाती है पर चैनल चलाने में हमे दिक्कत हो रही थी इसीलिए हमने आज विनय को डरा धमकाकर कटिहार रेलवे स्टेशन बुलाया था और 08 लाख रुपये की मांग किया था सोंचें कि इनसे पैसा भी ले लेंगे और इनका चैनल भी नही देंगे लेकिन आप लोगों नें हमें पकड़ लिया ।