करंट लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिवारजनों का रो रोककर बुरा हाल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम बड़हरी में स्थित राम जानकी मंदिर में ध्वनि विस्तारक यंत्र ठीक करने गया 19 वर्षीय प्रमोद कुमार जायसवाल की करंट लगने से मृत्यु हो गई। मामला रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे की है। ग्राम बड़हरी निवासी 19 वर्षीय प्रमोद कुमार जायसवाल पुत्र खेमराज जायसवाल सुबह करीब 8:30 बजे गांव के राम जानकी मंदिर का साउंड ठीक करने गया था । साउंड ठीक करते समय उसे करंट लग गया और वह वहीं पर बेहोश हो गया। मंदिर पर मौजूद पुजारी व अन्य लोगों ने मेन स्विच बंद कर उसे करंट की चपेट से छुड़ाया। उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय के लिए गोंडा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाने पर नही दी गई है।