जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने गोरखपुर- फैजाबाद , निर्वाचक नामावली के सतत पुनरीक्षण के संबध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बलरामपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम,वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया एवं सभी कैमरा संचालित पाया गया , राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रैंडम आधार पर पूर्व की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखा। इस दौरान डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था , सुरक्षाकर्मियों को सतत निगरानी सहित अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन – 2025 एवं निर्वाचन नामावली के सतत पुनरीक्षण के संबंध में बैठक की।डीएम ने गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन – 2025 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन – 2025 हेतु जनपद में बनाए गए मतदेय स्थलों ,मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की संख्या का विवरण की जानकारी प्रदान की।गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन – 2025 हेतु जनपद में 10 मतदान स्थल एवं 09 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
इस दौरान डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा एवं लोकसभा की निर्वाचक नामावली के सतत पुनरीक्षण के संबध में चर्चा की , उन्होंने कहा कि निर्वाचक नवावली का पुनरीक्षण सतत प्रक्रिया हैं, कोई भी व्यक्ति जिसका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है एवं आयु 18 वर्ष पूर्ण हैं , फॉर्म 06 भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय , जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।