फक्कड़ दास मंदिर के निकट एक विशाल जय मां भगवती जागरण का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) नवरात्रि के अवसर पर फक्कड़ दास मंदिर के पास एक विशाल जय मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसका आयोजन जय महाकाल ग्रुप के अध्यक्ष राम दयाल यादव द्वारा किया गया था।जागरण में जय माता दी ग्रुप गोरखपुर के गायक विनोद यादव, आसी मिश्रा, अंजली शुक्ला और श्रिट्टी दुबे सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी। उन्होंने भोर तक अपने भक्तिमय भजन और मनोरम झांकियों स प्रस्तुत कीं।गायक अंजली शुक्ला और उनकी टीम ने मां दुर्गा, मां काली और शंकर की झांकियां दिखाईं। पंडाल “जय माता दी” के जयकारों और “एक दो तीन चार मइया जी की जय जयकार”, “दुनिया में देश हजारों है बजरंगी का क्या कहना” जैसे भक्तिमय गीतों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया।इस कार्यक्रम में ध्रुव यादव, पवन यादव, हर्षवर्धन सिंह, किशन गुप्ता, मोटे यादव, अखिलेश यादव, अभय सोनी, अभिषेक सोनी, अमन यादव, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और महिलाएं उपस्थित रहीं।