Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने लूट के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।दिनांक 27.10.2023 को वादी लाल खाँ पुत्र स्व0 रियाज खाँ निवासी अकेलवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा एक तहरीरी सूचना दी कि प्रार्थी स्कार्पियो वाहन संख्या UP43AK3456 को रेलवे पार्किंग गोण्डा से तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तुलसीपुर कस्बा ले जाने हेतु बुक कराया गया, रास्ते में गागनार चकहवा पुल के पास शौच हेतु वाहन रुकवाकर अभियुक्तों द्वारा प्रार्थी की स्कार्पियो व गाड़ी में रखा ₹3000/- नगद लेकर फरार हो गये । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-578/2023 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात को पंजीकृत किया गया था । उक्त मुकदमें की विवेचना तत्कालीन विवेचक उप निरीक्षक रमेश कुमार दीक्षित द्वारा सम्पादित की गयी तथा वर्तमान में उक्त अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पाल द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। विवेचना से अभियुक्त संतराम साहनी उर्फ कोके पुत्र छोटकन निवासी ग्राम बैकुन्ठपुर टोला गंगापुर थाना परसामलिक जनपद महराजगंज तथा धीरेंद्र उर्फ डॉक्टर पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम परसहवा थाना बिथरी जिला रूपन्देही राष्ट्र नेपाल प्रकाश में आये।उल्लिखित है कि विवेचना के क्रम में अभियुक्त संतराम साहनी उर्फ कोके की पूर्व में गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से स्कार्पियो वाहन बरामद कर लिया गया है।अभियुक्त धीरेंद्र उर्फ डॉक्टर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार तिवारी थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.09.2025 को उप निरीक्षक अनुज कुमार यादव मय हमराह कास्टेबल गण मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ डॉक्टर पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी रूपन्देही, नेपाल की तलाश में लुधियाना (पंजाब) पहुँचा । गुप्त सूचना व स्थानीय पहचान पर अभियुक्त को 27.09.2025 को Actuate Chemical Industries, फोकल प्वाइंट, लुधियाना से गिरफ्तार किया गया । दिनांक 28.09.2025 को अभियुक्त को न्यायालय लुधियाना में प्रस्तुत कर 30.09.2025 तक का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना हाजा लाया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ डॉक्टर को न्यायालय बलरामपुर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रु का इनाम गिरफ्तारकर्ता टीम को घोषित किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ डॉक्टर पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम परसहवा थाना बिथरी जिला रूपन्देही, नेपाल से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह घटना दिनांक से पूर्व अपने साथी जितेन्द्र पथरकट पुत्र चन्द्रिका निवासी भुजहवा, नवलपरासी, नेपाल एवं संतराम उर्फ कोके पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम बैकुन्ठपुर गंगापुर थाना परसामलिक जनपद महराजगंज के साथ मिलकर स्कॉर्पियो वाहन को लूटने की योजना बनाई थी। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह लूट की घटना में सक्रिय रूप से शामिल था। घटना के उपरान्त वह नेपाल भाग गया तथा कुछ समय बाद पुलिस गिरफ्तारी से बचने हेतु पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में जाकर किसी कंपनी में ड्राइवरी करने लगा था जहा से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.