सीओ उतरौला की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम एवं चेकिंग अभियान
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)।मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सोमवार को थाना उतरौला क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने किया। उनके साथ महिला शक्ति केंद्र की टीम, प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म, बिना हेलमेट वाहन चलाना तथा तीन सवारी बैठाकर चलाना जैसे नियम उल्लंघनों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और चालान काटे गए।साथ ही क्षेत्र में घूम रहे शोहदों को चिन्हित कर उनके डोजियर भरवाए गए तथा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि “मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य केवल अपराधों की रोकथाम तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाना और जागरूकता फैलाना भी है। भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”इसके साथ ही पुलिस टीम ने क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों से सीधे संवाद किया और उन्हें मिशन शक्ति 5.0 के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महिला सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। अधिकारियों ने अपील की कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा की स्थिति में महिलाएं बेझिझक तत्काल पुलिस से संपर्क करें।