अज्ञात वाहन व मोटरसाइकिल की टक्कर में 06 घायल, इलाज के दौरान 04 की मौत
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
अज्ञात वाहन व 02 मोटर साइकिल के सड़क दुर्घटना से दोनों मोटर साइकिल पर सवार 06 लोगों के गंभीर रुप से घायल हो जाने व इलाज के दौरान 04 लोगों की मृत्यु।
बलरामपुर।आज दिनांक 2.10.25 को रात्रि में पीआरबी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत बलरामपुर से उतरौला मार्ग पर अज्ञात वाहन से दो मोटर साइकिल की सड़क दुर्घटना में दोनों मोटर साइकिलों पर सवार 06 लोगों के गंभीर रुप से घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर तत्काल डायल 112 पीआरवी, थाना स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुँचकर सभी 06 घायलों को समुचित ईलाज हेतु तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहाँ 04 युवकों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई व 02 घायलों का इलाज चल रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मृतकों का नाम पता
संजय पुत्र राधेश्याम (उम्र 25 वर्ष ),सीताराम पुत्र मिठूलाल (उम्र 22 वर्ष) ,गोलू उर्फ संतोष मौर्य पुत्र मिठूलाल (उम्र 23 वर्ष )अंकित पुत्र राधेश्याम (उम्र 21वर्ष) निवासीगण मुराडीहा थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर।
ओरिंदर कुमार मौर्य पुत्र अरुण कुमार (उम्र 24 वर्ष), दिनेश मौर्य पुत्र निरबाहु मौर्य ( उम्र 23 वर्ष)
निवासीगण मुराडीह थाना महारागंज तराई जनपद बलरामपुर।
घटना स्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट/सर्विलांस टीम के साथ कर लिया गया है, चारों मृतकों का पंचायतनामा/पोस्टर्माटम की कार्यवाही कराई जा रही है, 02 घायलों के बेहतर इलाज हेतु पुलिस बल को लगा दिया गया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, परिजन मौके पर मौजूद है, यातायात सुचारू रूप से संचालित है, शांति व्यवस्था कायम है।