असत्य पर सत्य की विजय बड़े धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व देर रात्रि तक किया गया मूर्ति विसर्जन
1 min read
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।पूरे भारतवर्ष सहित देश के कोने कोने मे विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लानगर क्षेत्र सहित आस पास के क्षेत्रो से भारी संख्या मे मूर्ति विसर्जन करने के लिए मुख्य बाजार मे स्थिति श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर चौराहे से माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए गाजे बाजे की धुन मे देवी भक्ति मे मगन होकर स्थानीय बाजार के लोगो सहित आस पास के क्षेत्रो तथा दूर दराज से आये हुए मेलार्थी व्यापारीगण,सामाजिक कार्यकर्त्ता नाचते गाते हुए हनुमानगढ़ी तिराहा,मुबारक मोड़,एकता चौक,गूमा तिराहा होते हुए पुनः श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पंहुचे जहाँ पर साँवरिया ग्रुप द्वारा भक्ति गीतों पर मनोरम संगीतमयी झांकी की प्रस्तुति दी गई तथा बाजार के व्यापारियो द्वारा जगह जगह प्रसाद वितरण एवं जलपान की व्यवस्था की गई तथा हनुमानगढ़ी चौराहे पर राम रावण युद्ध हुआ जो असत्य पर सत्य की विजय हुई तथा रावण के पुतले को भगवान राम द्वारा वध किया गया तत्पश्चात माँ दुर्गा की प्रतिमा को नम आँखों से विदाई दी गई तथा सभी के सुख,समृद्धि के लिए मंगल कामना करके विसर्जन के लिए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया जो देर रात्रि तक विसर्जन हुआ