उप संपादक बलरामपुर केसरी ने शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद व पानी किया वितरण
1 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 44;
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
मौर्यागंज बलरामपुर। उतरौला तहसील के रेहरा बाजार ब्लॉक अंतर्गत मौर्यागंज चौराहे पर प्रसाद एवं पानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राधेश्याम ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम होने से समुदाय सौहार्द और भाईचारे कायम होती है। इस कार्यक्रम में उप संपादक विजय कुमार वर्मा , प्रधान प्रतिनिधि किशुनपुर ग्रांट सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राम निवास राजभर प्रधान प्रतिनिधि,राम चरित्र वर्मा संपादक बलरामपुर केसरी, चिन्ता राम वर्मा , राम भवन, गुड्डू वर्मा, बब्लू गुप्ता, श्रीचन्द्र ने दुर्गा पूजा के शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद व पानी वितरित कर आपसी एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक पेश की। प्रसाद व पानी वितरण कार्यक्रम में शामिल लोगों ने श्रद्धालुओं पर फूल वर्षों कर स्वागत किया और कहा कि इस तरह के कार्य समाज में भाईचारे को और मजबूत बनाते हैं। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस प्रसाद व पानी वितरण आयोजन में शामिल हुए। मौर्यगंज चौराहे पर प्रसाद व पानी वितरण का यह दृश्य देखने वालों के लिए एकता और सद्भाव का संदेश लेकर आया। प्रधान प्रतिनिधि व विजय कुमार वर्मा ने कहा कि “गांव और समाज की असली ताकत आपसी मेल-जोल और भाईचारे में है। यही हमारी विरासत है जिसे हम सबको आगे बढ़ाना है।इस कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और भाई चारे की झलक देखने को मिली, क्षेत्रवासियों ने विजय कुमार वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि व अन्य सहयोगियों के इस पुण्य कार्य की सरहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजिन एकता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। इस कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से सेवा दी और पानी पिलाने व प्रसाद वितरण जैसे पुण्य कार्य में हिस्सा लिया। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सरहना कि ऐसे आयोजन समाजिक सौहार्द भाई चारे को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर विजय पाल वर्मा, राज कुमार वर्मा, नन्मून मौर्य, बच्चा राम मौर्य, हिमांशु सोनी,आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।