पुलिस एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा बालक एवं बालिकाओं को गुड टच, वैड टच की दी गई जानकारी
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
तुलसीपुर बलरामपुर।मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 04/10/2025 को विकास खंड तुलसीपुर में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस शिव नाथ स्मारक शिक्षण संस्थान व ऋतुराज सिंह बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है | महिला कल्याण विभाग द्वारा बालक एवं बालिकाओं को गुड टच वैड टच की जानकारी दी विषम परिस्थितियों में कैसे अपनी सुरक्षा करें व साथ समस्त योजनाओं परियोजनाओं एवं समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान दी गई जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी संस्थानिक देखरेख,शिवम् गुप्ता एवं वन स्टॉप सेंटर से सुश्री सना पैरामेडीकल पर्सनल , चाइल्डहेल्प लाइन 1098 से केस वर्कर प्रिंस यादव , शिव नाथ स्मारक शिक्षण संस्थान व ऋतुराज सिंह बालिका इंटर कालेज से प्रिंसिपल व पुलिस विभाग से थाना महाराजगंज तराई की टीम कुल संख्या 211 उपस्थित रहे।