मिशन शक्ति का पंचम चरण जन जागरूकता अभियान जोरो पर
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।मिशन शक्ति के पंचम चरण शुभारंभ के अंतर्गत थाना सादुल्ला नगर एंटी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम द्वारा जिसमे महिला उप निरीक्षक तेजल पटेल व महिला आरक्षी पूजा चौधरी महिला आरक्षी शिवांगी भार्गव व आरक्षी अनिल नायक द्वारा आमिना कान्वेंट स्कूल कम्मरपुर के छात्र- छात्राओं को आत्म रक्षा एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई व गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया तथा इसी के साथ बाल विवाह निषेध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा साइबर अपराधों जैसे ओ टी पी शेयरिंग,लकी ड्रा,स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,साइबर क्राइम आदि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया तथा सभी को वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी आपातकालीन 112,एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना इत्यादि के बारे में बताया गया तथा थाने पर गठित मिशन शक्ति केंद्र के बारे में जानकारी दी गई तथा विद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया गया की किसी भी प्रकार की समस्या हो कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है तो पुलिस टीम सहायता के लिए सदैव तत्पर है संपर्क करने के लिए संपर्क नम्बर तथा हेल्पलाइन नम्बर दिया गया साथ ही साथ ग्राम सभा अलाउद्दीनपुर मे जाकर महिलाओ को जागरूक करते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।