पठान इंटरप्राइजेज गौरी शंकर यादव भावी प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य इटईरामपुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया
1 min read
रिपोर्ट – सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर)।विकास खंड गैडास बुजुर्ग अंतर्गत इटई रामपुर के स्थित अल जमातुल कादिरिया बिछिहवा इटई रामपुर पठान इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन किया
गया।सुरेश कुमार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गैडास बुजुर्ग ने कहा हमारे ग्राम सभा के लोगों को अगर पानी कोल्डिंग की जरूरत पढ़ता था तो गैडास बुजुर्ग ब्लॉक पर या उतरौला एवं बढ़नी जाना पड़ता था पठान इंटरप्राइजेज खुलने से हमारे ग्राम सभा लोगों को फायदा मिलेगा और वही जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सलीम चौधरी ने करीब 3000 पानी बोतल बुक किया और रेहान खान एवं मुकीम खान ने कहा कि युवा समाजसेवी अमानुल्लाह खान की सोच बहुत अच्छी सोच है इनके सेवा से ग्रामीणों को ज्यादा दूर कि समस्या नहीं उठानी पड़ेगी।इस अवसर पर पुत्तन खा, मनोज यादव, अतिउल्लाह खा, मेघराज मौर्य,असफाक,सफीउल्लाह खा, फुरकानउल्ला खा, गुड्डू यादव उद्घाटन के समय सैकड़ो लोग उपस्थित रहे