केंद्रीय राज्यमंत्री राजा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया अवध बारादरी के चुनाव में 130 मतों से हुए विजयी
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) केंद्रीय राज्यमंत्री राजा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ब्रिटिश इंडिया एसोशिएशन/अवध बारादरी के चुनाव में 130 मतों से विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजा बलरामपुर 53 मत को मात दिया। यह चुनाव उनके पिता राजा आनंद सिंह के स्वर्गवास के बाद रिक्त हुए पद पर आयोजित हुआ था । यह एसोसिएशन पूर्व राजपरिवार का है। राजा भैया को कुल 183 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजा बलरामपुर को 53 मत मिले। नंदौरी क्षेत्र में मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्त ने मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई।विजय पर विधायक रामप्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “राजा कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने हमेशा क्षेत्र और समाज की भलाई के लिए कार्य किया है। उनकी जीत से न केवल संगठन में मजबूती आई है, बल्कि क्षेत्र के विकास और कल्याण में नई ऊर्जा का संचार होगा।”इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी, चेयरमैन सविता गुप्ता और चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त सहित कई गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी