जहांगीराबाद में तालाब से मां-बेटी का शव बरामद, हत्या की आशंका से गांव में हड़कंप
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के तालाब से ममता गुप्ता (30) और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी पीहू का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव तालाब से निकाला गया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है।मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम रुदौली विकास धर दुबे व सीओ आशीष निगम भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।