संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पंचायत सहायिका का शव , हत्या का आरोप
1 min read
संवाददाता – सुहेल खान
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। बुधवार की सुबह कोतवाली देहात के धर्मपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पंचायत सहायक पुष्पा वर्मा (28) पत्नी सुभाष वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के चाचा ओम प्रकाश वर्मा पुत्र राम मनोहर वर्मा निवासी शिवपुर महंत थाना श्रीदत्तगंज ने बताया कि सुबह करीब छह बजे गांव के ही एक व्यक्ति के पास पुष्पा के ससुराल गांव से फोन पर जानकारी दी कि पुष्पा ने आत्महत्या कर ली है। आनन-फानन में परिजन धर्मपुर पहुंचे तो पुष्पा का शव जमीन पर पड़ा था।आरोप है कि पति सुभाष वर्मा पुत्र हरिराम आए दिन पुष्पा को प्रताड़ित करता था। कई बार विवाद के बाद वह मायके में दो से तीन महीने तक रह चुकी थी। परिजनों ने बताया कि पुष्पा की शादी 20 साल पहले हुई थी जबकि विदाई नौ वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी छह वर्षीय बेटी प्रिया है। पुष्पा वर्तमान में ग्राम पंचायत धर्मपुर में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत थी और चार माह की गर्भवती थी। गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण छतों पर बैठकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई देखते रहे। मृतका की मासूम बेटी प्रिया अपनी मां को खोजती रही, जिसे यह अहसास नहीं कि अब उसकी मां हमेशा के लिए उससे दूर जा चुकी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। भीड़ में कुछ लोग ससुराल पक्ष का समर्थन करते हुए इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो कुछ मायके वालों के आरोपों को सही ठहराते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।